Friday, 25 December 2015

दिहिंग

ना जाने क्या जल्दी थी वापस जाने की
शायद आखिरी सेमेस्टर था इसलिए
छुट्टियां सच मै बङे दिन की लग रही थी
रात को इस उत्सुकता मे नींद नही आती थी की कल एक और दिन कम हो जायेगा
कितनी पराई लगी थी पहले दिन वो जगह
आज वहाँ जाने के लिए तड़प रहे है
इतनी खुशियाँ कैद है वहाँ कि
हर कोने मै एक मुस्कान नज़र आती है
उसको अब होस्टल कहने का मन नही करता
मेरा घर मेरा दिहिंग ये सुनना अच्छा लगता है
ना जाने कैसा लगेगा जब यहाँ से जायेंगे
डर लगता है सोच के वापस एक नयें माहौल मे जायेंगे
पर ये जरूर पता है
जितना सुकून वहाँ जाकर मिलता था शायद ही मिले अब कहीं
वो लोग शायद ही मिले अब कहीं

Tuesday, 13 October 2015

गरमी की छुट्टियां

क्लास में बैठें  बैठें  जब मे बाहर देखता हूँ
वो मैदान मुझे ललचाता है
बार बार कहता है
मै अधुरा हूँ तुम्हारे बिना 

सुखा पडा रहता हे वो नल
जहाँ पानी पीने के लिए लडाईयां हो जाती थी
चुपचाप बैठी रहती हे वो अम्मा आजकल
जिसको अकसर हमारी गेंद छुपाने को मिल जाती थी
शायद वो भी मायूस हो गई है खाली मैदान की तरह

चुपचाप निकल जाता है वो चुस्की वाला भैया 
जिसकी घंटी की आवाज़ सुनकर खेल में अल्प विराम लग जाता था 

याद आती है मुझे वो बातें 
चुस्की खाते वक़्त 
उस बरगद के नीचे 
लू भी ठंडी शीतल हवा लगती थी जहाँ 
क्रिकेट पे वाद विवाद का वहाँ अलग ही मज़ा था 

पर अब गर्मियों की छुट्टियां खतम हो गई  है 
देख रहा हूँ में उस मैदान को अभी भी 
वो अभी भी मुझको बुला रहा हैं!

Sunday, 4 October 2015

भगवान

तू इतनी सुंदर है , शायद ही तुझसा कोई हो
तू माँ हैं , शायद ही तुझसा कोई हो

तेरे जीने की वज़ह तेरा परिवार होता हैं
तुझे कैसे सबसे इतना प्यार होता है ?
खुद को तू वक़्त कभी देती नहीं
अपनों के ख़िलाफ़ कुछ सहती नहीं

माँ तुझ जैसा बनना असंभव सा लगता हैं
किसी से इतना प्यार पाना सपना लगता हैं

इतना बड़ा दिल की दुनिया समां जाये
इतना त्याग सबके लिया की तुजे भगवान कहा जाये

अपने हर हाल को तू ठीक कहती हैं
हमारे लिए मुश्किलें तू हँस कर सह लेती हैं
माँ तू एक अजूबा हैं ये बात मैंने मान ली हैं
तू धरती पे भगवान का रूप है ये बात मैंने जान ली हैं!

Friday, 17 July 2015

करने से होगा !

अगर हो अंधेरा तो दीपक जला कर देखो
चाहे कितना भी हो डर कदम बढ़ा कर देखो
लोगो को दुख तो बिजली के बिल भी दे जाते है
चलते फिरते कभी किसी को हँसा कर देखो

लगती है जो तुम्हें ये दुनिया इतनी बेकार
ज़रा अपने चश्मे से धुल हटा कर देखो

लोगो कि आदतों से उनकी छवि जो तुम बना लेते हो
कभी उनके दिल के पास जाकर तो देखो

देखनी हो अगर दुनिया में सबसे खुबसूरत मुस्कान
कभी अपनी माँ के लिए थोडा़ वक्त निकाल कर देखो

हालातों से हार कर जो तुम बेठ गऐ हो
होते हैं सपने सच थोड़ी उम्मीद जगा कर तो देखो

Sunday, 28 June 2015

थोडा़ गुस्सा थोड़ी नाराज़गी !!

सितारों तक जाने की सड़क नही मिलती
मुझे अपने अंदर की तड़प नही मिलती
रोज मुंह फेर के चली जाती है वो
मुझे उसकी नफ़रत की जड़ नही मिलती 

कहना वो भी चाहती है बहुत कुछ सबसे
पर इस समाज से लडने की उसकी हिम्मत नही होती

बेबस हो के रह जाते है लोग याहां पे धर्म के नाम पे 
आतंकवादी बनने की हमे ज्यादा ओप्पोर्तुनिटी नहीं मिलती

अमीरो की दिक्कतें शायद ज्यादा बडी होती होगी 
तब ही तो गरीबों की सुनने के लिए किसी को फुर्सत नहीं मिलती 

कलम से क्रांति लाने वाले दिन शायद चले गऐ 
इन बुझे हुए लोगो मे शायरी की किमत नही मिलती 

उन तीन चार लोगो के सामने रो लिया करता हु मै
कुछ लोग हैं जिन्हें मेरे गमो मे खुशी नही मिलती 


Thursday, 21 May 2015

ज़रूरत क्या थी

अभी दूर जाने की ज़रूरत क्या थी
इतना जल्दी आज़माने की ज़रूरत क्या थी
चंद दिन ही तो गुजरे थे तेरी बाँहो में अभी
यू छोड़ के जाने की ज़रूरत क्या थी

माना तूजे धोखे मिले है बहुत
तेरी जल्द बजी एक तरह से सही भी है
पर हमारे दिल को ये मानने की ज़रूरत क्या थी

थोड़ा रुकते मोहब्बत को जवाँ तो होने देते
एक दूजे को एक दूजे में फ़ना तो होने देते
इतनी जल्दी इन इम्तहानो की ज़रूरत क्या थी

हम तो कब से बैठे थे तुम्हारे इंतज़ार में
तुम घूम रहे थे इश्क़ के बाज़ारो में
इतनी जल्दी मोहब्बत की गलियो में जाने की ज़रूरत क्या थी

Wednesday, 22 April 2015

आज का भारत !!

सज़ा हुआ ये सारा जहाँ  तो दिखता है
फुटपाथ पे पड़े इंसान नही दिखते

बड़ता हुआ सचिन सहवाग तो दिखता है
कितने मर रहे यहाँ किसान नही दिखते

गलियो में बिजली की चोरियां तो दिखती है
नेता कर रहे घोटाले नही दिखते

गर्लफ्रेंड की बातो में प्यार बहुत दिखता है
माँ के प्यार भरे हाथ नही दिखते

काले धन की कमाई में लालच तो दिखता है
लूट रहे आम इंसान नही दिखते

चाँद पे  जाता हुआ आदमी तो दिखता है
गलियो में घूमते अज्ञान नही दिखते

बड़ी बड़ी ऊँची ऊँची इमारतें तो दिखती है
नीचे गिर रहे यहाँ ईमान नही दिखते !!